यूपी में सात दिसम्बर तक फ्री में बंटेगा नवम्बर का राशन

यूपी में सात दिसम्बर तक फ्री में बंटेगा नवम्बर का राशन


लखनऊ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत नि:शुल्क राशन वितरण की तारीख बढ़ा दी गई है। कार्डधारक नवम्बर माह का मुफ्त राशन इसबार सात दिसम्बर तक ले सकेंगे। गोदामों से राशन की उठान न होने और कोटे की दुकानों तक राशन न पहुंचने के कारण ऐसा किया गया है। इस बार एक यूनिट पर पांच किलो गेंहू और एक राशन कार्ड पर एक किलो चना ही मिलेगा।


पीएमजीकेएवाई के तहत इस माह नि:शुल्क राशन वितरण का अंतिम चरण है। इसे देखते हुए इस चरण के लिए सरकार ने पोर्टेबिलिटी को हटा लिया है। यानी कार्डधारक को अपनी मूल दुकान से ही राशन मिल रहा है। वितरण के सप्ताह भर बाद भी गोदाम से राशन की पूरी उठान नहीं हो सकी। डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि इस कारण नि:शुल्क राशन का विरतण सात दिसम्बर तक किया जाएगा। 


● एक दिसम्बर को नहीं होगा वितरण


नई व्यवस्था में एक दिसम्बर को वितरण नहीं होगा। अधिकारियों के मुताबिक ई पॉश मशीन में तकनीकी तैयारियां करने के कारण एक दिसम्बर को विरतण नहीं हो सकेगा। जबकि दो से छह दिसम्बर के बीच आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण होगा। वहीं सात दिसम्बर को ओटीपी सत्यापन के जरिए राशन मिलेगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र