माघ मेला को लेकर पुलिस प्रशिक्षण शिविर 2020_ 21 का शुभारंभ
(न्यूज़)।प्रयागराज के माघ मेला पुलिस लाइन स्थित मानसरोवर सभागार में पुलिस प्रशिक्षण शिविर 2020-21का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डिवटी में लगे प्रशिक्षुओं को सम्बोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एवम माघ मेला प्रभारी पुलिस पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र उपस्थित रहे।एवम माघ मेला में लगे पुलिस अधिकारी एवम पुलिस कर्मी माजूद रहे।