सेवायोजन कार्यालय द्वारा जनपद के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 24 दिसंबर को

 सेवायोजन कार्यालय द्वारा जनपद के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 24 दिसंबर को



फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 24 दिसंबर 2020 को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें प्रदेश स्तर की श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद द्वारा प्रतिभाग करने की संभावना है । रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु कोई भी महिला /पुरुष अभ्यर्थी जो इंटर अथवा स्नातक शैक्षिक योग्यता एवं अधिकतम 30 वर्ष आयु रखता हो प्रतिभाग कर सकते हैं इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 23 दिसंबर 2020 तक वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण एवं रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन करा लें , जिससे कंपनियों द्वारा उक्त तिथि को लाभार्थियों से साक्षात्कार अथवा चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जा सके । रोजगार मेला कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा । रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को मास्क लगाकर एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रतिभाग करें । रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन एवं ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है । अतः सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अग्रिम पंजीयन ऑनलाइन आवेदन अवश्य करा ले , अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180-298602 अथवा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं ।

टिप्पणियाँ