घर से निकला युवक 24 घंटे बाद भी नहीं मिला
----- परिजनों में दहशत का माहौल रो-रोकर बेहाल
---- पुलिस को दी गई सूचना पुलिस भी लगातार कर रही खोजबीन
बिंदकी फतेहपुर
घर से निकला युवक 24 घंटे बाद भी वापस नहीं लौटा जिसके चलते युवक लगातार रो-रोकर बेहाल है किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजनों ने पुलिस को भी सूचित किया पुलिस भी लगातार खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मिलकिन खेड़ा गांव निवासी गुलाब यादव उर्फ पप्पू यादव उम्र 35 वर्ष 1 दिन पहले बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे घर से बिंदकी निकला था देर शाम उसने अपने परिजनों को मोबाइल द्वारा सूचित किया कि कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव मोड़ के पास कुछ लोगों ने उसे रोककर जहरीला पदार्थ खिला दिया है परिजनों काफी देर इधर-उधर खोजबीन किया लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला आखिर देर रात को रोते बिलखते पर जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया जिसके चलते पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई रात भर और अगले दिन गुरुवार को पुलिस और परिजन तथा ग्रामीण काफी खोजबीन करते रहे लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला है जिसके चलते परिजन रो-रोकर लगातार बेहाल हो रहे हैं परिजनों के अनुसार पुलिस ने जब लोकेशन से पता किया तो कस्बे के मोहल्ला मीरखपुर मंदिर तक लोकेशन मिली इसके बाद मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया है। युवक के ना मिलने के कारण परिजनों में तरह-तरह की अनहोनी की आशंका हो रही है परिजन तथा ग्रामीण गांव के आसपास खेतों बगीचे तथा जंगल में लगातार खोजबीन कर रहे हैं वहीं पुलिस भी लगातार युवक की खोज में लगी