36.3 फ़ीसदी महिलाएं मोटापे की चपेट में, मोटापे के शिकार पुरषों की घटी संख्या

 36.3 फ़ीसदी महिलाएं मोटापे की चपेट में, मोटापे के शिकार पुरषों की घटी संख्या



(न्यूज़)।राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के ताजा आंकड़ों के अनुसार महिलाओं में मोटापा बढ़ रहा है,जबकि पुरुषों में कम हो रहा है।2019-20 में हुए सर्वेक्षण के नतीजे शनिवार को जारी हुए हैं।सर्वेक्षण के अनुसार 36.3 फ़ीसदी महिलाएं मोटापे की चपेट में है।उनके वजन बीएमआई से ज्यादा है।जबकि 2015-16में हुए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 में ज्यादा वजन वाली महिलाओं का प्रतिशत 33.2 फीसदी था।इसमें इजाफा हुआ है।जाहिर है कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हो पा रही है या इसके लिए समय नहीं निकाल पा रही है।दूसरी तरफ ऐसा प्रतीत होता है कि पुरुष अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे हैं।राष्ट्रीय परिवार स्वस्थ सर्वेक्षण-4 के अनुसार 33.5 फीसदी पुरुष मोटापे के शिकार थे,लेकिन उनकी संख्या घटकर पांचवें दौर के सर्वेक्षण में 31.1फीसदी रह गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र