समाजवादी युवजन सभा कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जेपी यादव एवं विधानसभा उपाध्याय अवधेश यादव के नेतृत्व में देश भर के किसानों के समर्थन में निकाला गया मोटर साइकिल जुलूस हजारो की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे जुलूस हुसैनगंज से होता हुआ चित बजरंगापुर कमालपुर लकड़ी मथियापुर मवई होते हुए हथगाव पहुचा जिसकी अध्यक्षता जेपी यादव ने किया और साथ में उदय ठाकुर,अभय यादव,अतुल यादव,धर्मेन्द्र यादव,गुड्डू यादव,रोहित यादव,दीपक यादव, शुशील एव हीरालाल साहू के साथ हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।