जूस,सूप और शेक से लैस आहार अपनाकर आप अपना बढ़ा हुआ ब्लड शुगर एक बार फिर ले जा सकते है सामान्य स्तर पर

 जूस,सूप और शेक से लैस आहार अपनाकर आप अपना बढ़ा हुआ ब्लड शुगर एक बार फिर ले जा सकते है सामान्य स्तर पर



(न्यूज़)।डायबिटीज के मरीज जरा गौर फरमाएं।लगातार चार महीने तक जूस,सूप और शेक से लैस आहार अपनाकर आप अपना बढ़ा हुआ ब्लड शुगर एक बार फिर सामान्य स्तर पर ले जा सकते हैं।ब्रिटेन स्टेट स्थित न्यूकैसल और ग्लासगो यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में यह दावा किया गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक जूस, सूप और शेक युक्त डाइट अग्नाशय में मौजूद बीटा कोशिकाओं में दोबारा जान फुंखती है। बीटा कोशिकाएं ब्लड शुगर का स्तर काबू में रखने वाले इंसुलिन हार्मोन के उत्पादन के लिए जिम्मेदार मानी जाती है। विभिन्न अध्ययनों में देखा गया है कि शरीर में फैट का स्तर बढ़ने पर इन कोशिकाओं की कार्य क्षमता धीमी पड़ जाती है।इससे पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन न पैदा होने के कारण ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है।

टिप्पणियाँ