सात बड़े बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए

 सात बड़े बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए


बिंदकी फतेहपुर 

बिजली विभाग के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज उदूपुर व गंधर्पी गांव के सात  बड़े  बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इन बड़े बकायेदारों पर विभाग का 7लाख,99 हजार,494 रुपए बिल बकाया है।

यह जानकारी देते हुए बिजली पावर हाउस बकेवर के अवर अभियंता गुलाब प्रजापति ने बताया कि विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों वक्ताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज उदूपुर  वह गंधर्पी के  सात बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अवर अभियंता गुलाब प्रजापति के साथ लाइनमैन जय सिंह छोटू, अरविंद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र