एक और दलित बेटी की बलात्कार के बाद हत्या में नहीं मिल पा रहा इंसाफ दर-दर भटक रहे परिजन

 एक और दलित बेटी की बलात्कार के बाद हत्या में नहीं मिल पा रहा इंसाफ दर-दर भटक रहे परिजन



रिपोर्ट न्यूज आफ फतेहपुर


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में  1 वर्ष पूर्व  पूनम देवी पुत्री जगदीश कोरी का बलात्कार गांव के ही ठाकुरों,मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने किया उनके खिलाफ एफ .आई. आर दर्ज करवाई गई ।मामला- थाना- कुरारा, पोस्ट खरोज जिला व तहसील हमीरपुर का है जहां पूनम देवी से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई प्रशासन की  लीपापोती ने अपराधियों को मुक्त कर दिया। किंतु अधिक दबाव पड़ने पर डीएम, एसपी एवं मंत्री श्री मनोहर लाल पंत  ने पीड़ित परिवार को 1200000 रुपए ,प्रधानमंत्री आवास व एक व्यक्ति को नौकरी देने का आश्वासन दिया किंतु पीड़ित परिवार को सिर्फ ₹825000 ही दिए गए ना तो पीड़ित परिवार को नौकरी मिली और ना ही उसे प्रधानमंत्री आवास मिला। पीड़ित परिवार जगदीश कुमार पुत्र सुखलाल कोरी जोकि एक दलित परिवार से  है। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से पीड़ित  परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है। लेकिन पुत्री को न्याय दिलाने के लिए वह दर-दर भटक रहा है।

अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष समाजवादी पार्टी घाटमपुर कानपुर से अनिल कुमार कोठारी  ने पीड़ित परिवार की समस्या को उजागर किया और योगी आदित्यनाथ  से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की व उचित मुआवजा दिलाने के लिए अपील की है तथा अपराधियों को सजा दिलवाने की भी मांग की है। अब देखना यह है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं, और सरकार पीड़ित की समस्या को किस हद तक दूर कर पाती है।

टिप्पणियाँ