मोटिवेशनल सेमिनार: छात्रों को कैरियर बनाने संबंधी दिए टिप्स
–प्रतिभाओं के अनुरूप बनाएं अपना भविष्य: श्रेय शुक्ला
फतेहपुर। शहर के नासिर पीर स्थित वेलकम हॉल में वेब इंफोटेक् संस्थान के द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिस में आए हुए विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभाओं के अनुरूप कैरियर बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया। वेब इन्फोटेक के डायरेक्टर प्रशांत पाटिल ने बताया कि मोटिवेशनल स्पीकर श्रेय शुक्ला के द्वारा आये हुए लगभग 120 छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कैरियर काउंसलिंग की चर्चा के दौरान श्रेय शुक्ला के द्वारा बताया गया की कैसे हम अपने पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों मे भी प्रतिभाग करके जीवन को उज्ज्वल बना सकते हैं। उदाहरण देते हुए छात्रों को उनके जीवन कौशल से जुड़ी अनेक बातों पर सीख प्रदान की l
लक्ष्य स्पस्थ हो भविस्य उज्ज्वल पथ प्रसस्त हो और निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ने के संदेश के साथ उजश्वी वक्तव्य प्रस्तुत किया गया l अनेक कहानियों एवं उदाहरणों के माध्यम से समस्त छात्रों को उनके प्रश्नो के उत्तर वा मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर डिरेक्टर प्रशांत पाटिल, अंकुश गुप्त, नीरज अखिलेश, प्रिंस, संतोष अवस्थी आदि मौजूद रहे।