चौकी इंचार्ज ने वाहन चालकों को रोककर पहनाया मास्क व हेलमेट और दी हिदायत

 चौकी इंचार्ज ने वाहन चालकों को रोककर पहनाया मास्क व हेलमेट और दी हिदायत



जोनिहा (फतेहपुर)।जोनिहा चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने गाड़ी चालकों को रोक कर खुद अपने हाथों से पहनाया मांस्क और लगाया अपने हाथों से हेलमेट दी कड़ी चेतावनी कहा दुबारा बिना हेलमेट और बिना मास्क के मिले तो खैर नहीं

बताते चलें कि सड़कों पर फर्राटे भर रहे दोपहिया चालक बड़ी ही रंगबाजी से हाथ में हेलमेट लेकर चले जा रहे थे जैसे ही चौकी प्रभारी की नजर पड़ी दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया और अपने हाथों से उनका हेलमेट लेकर उनके सर पर लगा कर उन्हें कड़ी नसीहत देते हुए कड़ी चेतावनी दी कहा अगर आज के बाद हाथ में हेलमेट लेकर सड़क पर मिल गए तो सीधा आपकी गाड़ी का चालान कर दूंगा इसके बाद चालक से जब मास्क मांगा तो चालक के होश उड़ गए इस पर चौकी प्रभारी ने अपने पैसों से मंगा कर खुद अपने हाथों से उसे मास्क पहना कर जाने दिया।

टिप्पणियाँ