पनेरूवा में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
अमौली(फतेहपुर)l जनपद के अंतर्गत अमौली विकासखंड के ग्राम सभा पनेरूवा में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बता दें कि ग्राम पनेरूवा में नालियों की नियमित सफाई ना होने से ग्रामीणों का बुरा हाल है सही समय पर नालियों की सफाई ना होने से नालियां पूरी तरह जाम हो गई हैं लोगों का कथन है कि कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई जिससे नालियां चोक होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिस में गंदगी होने के कारण ग्रामीणों द्वारा खुद नालियों की सफाई करनी पड़ रही है वहीं लोगों का आरोप है कि सफाई कर्मी नहीं आता जिससे ग्राम सभा के रास्तों पर नालियों का गंदा पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को गंदे पानी के जमाव से कई बीमारियों को होने की आशंका है आखिरकार अधिकारी इन पर कार्यवाही क्यों नहीं करते ग्रामीणों का कहना है सफाई कर्मी आता ही नहीं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के चलते सफाई कर्मियों अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती अधिकारियों कर्मचारियों को इस बाबत को संज्ञान में लेना अति आवश्यक है।