सूदखोरों से तंग युवक ने खाया जहर, कानपुर के एक अस्पताल में हुई मौत

 


सूदखोरों से तंग युवक ने खाया जहर, कानपुर के एक अस्पताल में हुई मौत


*----मृतक की पत्नी और बेटी का आरोप साजिशन सूदखोरों ने खिलाया जहर*






    बिदकी फतेहपुर

सूदखोरों से तंग एक कोटेदार ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने वाले युवक ने जहर खाने से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें सूदखोरों का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि ब्याज और मूलधन वापस करने के बाद भी सूदखोर उन्हें तरह तरह से प्रताणित कर रहे हैं और जबरन दुकान से पैसे छीन ले जाते हैं।

थाना बकेवर छेत्र के मुसाफा ग्राम निवासी रमेश चंद्र गुप्ता उम्र 45 वर्ष  सूदखोरो से तंग आकर कल जहर खा लिया था, जिसकी कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। मृतक रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में आधा दर्जन से ज्यादा सूदखोरो का जिक्र किया गया है ,जो सात प्रतिशत से लेकर दस प्रतिशत तक मासिक ब्याज लेते थे ,और मूलधन व ब्याज की वापसी के बाद भी प्रताणित करते थे। सुसाइड नोट में यह भी बताया गया है कि ग्राम जरारा के कोटेदार धर्मेंद्र उत्तम पुत्र भोज नारायण से उसने 400000 रुपय लिए थे, जिसने  एक एग्रीमेंट भी लिखा लिया था ,और उसकी दुकान के कागजात भी अपने पास गिरवी रख लिए थे। उक्त कोटेदार का 400000 रुपया मय ब्याज के उसने वापस कर दिया था। इसके बावजूद वह उसे प्रताणित करता रहा और उसकी दुकान के कागजात भी नहीं दिए । सुसाइड नोट के अनुसार सूदखोर और पैसे न देने पर मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी देते थे, जिससे मानसिक रुप से वह परेशान है और आत्महत्या कर रहा है। मृतक रमेश चंद्र की पत्नी रेनू गुप्ता 40 वर्ष ने सूदखोरों के ऊपर जबरन जहर खिलाए जाने का आरोप लगाया है। रेनू गुप्ता का कहना है कि उसके पति को पिछले लंबे अरसे से यह सूदखोर प्रताणित करते रहे हैं ,और पैसा लेने के बाद भी मूल रकम बकाया होने की बात कह कर मारपीट व गाली गलौज करते थे, जिससे उसका पति मानसिक रुप से परेशान रहता था। बीते दिन वह जब पैसा लेकर एक सूदखोर के यहां गया तो उसने पैसे लेने के बाद जबरिया जहर की गोली खिला दिया, और फोन पर खबर दिया कि उसके पति ने जहर खा लिया है ,और वह जहानाबाद में भर्ती है। जब वहां परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पहुंची तो वहां नहीं मिले इसी तरह पूरे दिन भटकाते रहे। मृतक

 की पुत्री नंदिनी गुप्ता ने बताया कि वह प्राय: पिता की दुकान में सहयोग के लिए मौजूद रहती थी। सूदखोर प्रतिदिन आकर मेरे पिता को प्रताणित करते थे ,और जबरिया पैसे ले जाते थे ।नंदिनी गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त सूदखोरो ने

 उसकी जमीन भी हड़प लिया है, और ₹100000 जो लिए थे उसे भी वापस नहीं कर रहे थे जिससे वह मानसिक रुप से परेशान थे। बीते दिन साजिशन उन्हें  बुलाकर जहर  खिला दिया। इसकी पुष्टि रमेश चंद्र गुप्ता के कर्मचारी विजय सिंह उर्फ़ राजन पुत्र स्व०  योगेंद्र सिंह ने करते हुए बताया कि प्रतिदिन कोई न कोई सूदखोर आकर उसके मालिक को परेशान करते थे। विजय सिंह के अनुसार गांव की ही एक महिला प्रतिमाह ₹500 और 1 कुंटल अनाज यह धमकी देकर लेती थी कि अगर न दिया तो तुम्हारा कोटा निरस्त करा देंगे । इस आशय की तहरीर मृतक की पत्नी रेनू गुप्ता ने पुलिस को देख कर सूदखोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। रेनू का कहना है कि उसके पति को साजिशन जहर देकर मारा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर जयचंद भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है उचित कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ