राम कथा: श्रीराम व निषाद राज संवाद सुन श्रोता हुए भाव विभोर
बिदकी फतेहपुर,
देवमई विकास खण्ड के मयारामखेड़ा मे चल रही श्री राम कथा व रासलीला में केवट प्रसंग सुन श्रोता भावविभोर हो गये।कथा व्यास पंडित यदुनाथ अवस्थी ने राम वनवास की कथा को संगीत के साथ सुनाया।कहा कि भगवान राम को वन जाना था तो उनके प्रिय भ्राता लक्ष्मण जी भी तैयार हो गए। साथ में सीता भी जब घर से निकलीं तो संपूर्ण अयोध्या रो पड़ी। उन्होंने श्रीराम-केवट संवाद ऐसा सुनाया कि कुछ देर के लिए लोग अपने आप को गंगा नदी की तट पर होने का अहसास किया। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम और केवट के बीच मनोरम संवाद होता है।अंत में भगवान राम पैर धुलवाने के लिए राजी होते हैं। उन्होंने चित्रकूट में भगवान राम और उनके भ्राता भरत के मिलने का भी प्रसंग सुनाया।
इस मौके पर मानस मराल राकेश पाण्डेय,दुर्गेश मिश्रा,अनिल भदौरिया,शुभांशू अवस्थी,रामशंकर,शिवचंद्र आदि रहे।