आरोही सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क जांच शिवर का हुआ आयोजन
न्यूज आफ फतेहपुर
कानपुर,
आरोही सेवा संस्था की तरफ से गुरुद्वारा बाबा नामदेव किदवई नगर में निशुल्क फूल बॉडी स्कैन जांच बीपी पल्स ऑक्सीमीटर जांच कराई गई जिसमे कानपुर के सीएमओ डॉ अनिल कुमार मिश्रा मौजूद रहे इसी के साथ आई एम ए ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर संस्था के द्वारा लगाया गया जिसमें 24 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे इंदु स्कैन की तरफ से 50 परसेंट छूट पर रक्त जांचे हुई संस्था की ओर से अध्यक्ष मनोज राज वाली महामंत्री अमिता सिंह कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह संधू ब्लड सिख इंदरपाल सिंह योगेश खन्ना भारत तुलसी अलका दीपक रानू जैन अजीत सिंह,रिंकू चक,अनुज सिंह,हिमांशू, हरजिंदर विश्वा गुरविंदर कौर आदि मौजूद रहे।