चांदपुर पुलिस ने अवैध बंदूक के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
अमौली(फतेहपुर)।जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के अमौली चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध बंदूक व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर उचित धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक अमौली चौकी क्षेत्र के उपनिरीक्षक शैतान सिंह अपने हमरहियों के साथ कस्बे में गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र के सैठी चौराहे के पास से गोहरारी गांव निवासी अनूप (28)पुत्र रामअवतार को एक अवैध बंदूक व बारह बोर की तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे रविवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया है।
थाना प्रभारी दीन दयाल सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक शैतान सिंह द्वारा गठित टीम ने अमौली चौकी क्षेत्र के सैंठी गांव के पास से एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था जिसे रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।