अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बनाया नेकी की दीवार

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बनाया नेकी की दीवार


---- जरूरतमंद लोग यहां से मुफ्त ले सकेंगे पुराने पहनने के लिए वस्त्र

बिंदकी फतेहपुर

बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक नेकी की दीवार बनाई गई जिसमें पुराने सूती और ऊनी कपड़े टांगे गए हैं जिसके चलते लोग यहां से मुफ्त में कपड़े ले जा सकेंगे और पहन सकेंगे

      नगर के तहसील रोड में तहसील के मुख्य द्वार के ठीक सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को नेकी की एक दीवार का शुभारंभ किया गया इस नेकी की दीवार में विभिन्न लोगों द्वारा दिए पुराने कपड़े टांगे गए हैं ताकि ठंड से कांप रहे लोग यहां से मुफ्त कपड़े लिए जा सके और लोग पहनकर ठंड से अपने शरीर को बचा सके इतना ही नहीं लोगों से यह भी कहा गया कि जिन लोगों के पास करो मैं बेकार पुराने कपड़े हो तो यहां पर टांग जाए ताकि जरूरतमंद यहां से ले जा सके इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री तरूण बाजपेई ने कहा कि यह लोगों के लिए भलाई का कार्य है इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा यह नेकी की दीवार बनाई गई है जिसमें तमाम लोग अपने घरों के पुराने कपड़े पहने हुए कपड़े यहां पर टांग देंगे और जरूरतमंद लोग यहां से मुफ्त में ले भी जा सकते हैं इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बलराम द्विवेदी शिवम गुप्ता हिमांशु त्रिपाठी अभिषेक मिश्रा प्रसाद सैनी ऋतिक कुमार हर्ष सिंह सुमित कुमार सपना वर्मा आरती तिवारी उदय राज ज्ञानेंद्र मिश्रा विशाल गुप्ता नमन सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ