दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन घायल
---- लकड़ी चीरने को लेकर हुआ विवाद पुलिस ने शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
घर के सामने लकड़ी चीरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई जिसके चलते दोनों पक्षों से मिलाकर एक महिला समेत कुल 3 लोग घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही तीनों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से शिव कुमार मिश्रा उर्फ राज मिश्रा उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्रवण कुमार मिश्रा तथा दूसरे पक्ष से केवली देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय जगमोहन यादव तथा केवली देवी का पुत्र कल्लू यादव उम्र 22 वर्ष घायल हो गए दोनों पक्षों के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों की एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही तीनों घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा गया इस मामले में शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके घर के सामने कल्लू यादव लकड़ी जी रहा था जिस पर उन्होंने मना किया तो गाली गलौज शुरू कर दी गई और मारपीट कर दी गई थी इस मामले में कल्लू यादव ने बताया कि मैं शिव कुमार मिश्रा के घर के सामने नहीं दूसरे के घर के सामने लकड़ी सीख रहा था लेकिन पुरानी खुन्नस के चलते शिव कुमार मिश्रा ने विवाद शुरु कर दिया जिसके चलते मारपीट हो गई