नव वर्ष से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी मासिक रेट रिवीजन की जगह साप्ताहिक स्तर पर तय किए जाने की तैयारी

 नव वर्ष से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी मासिक रेट रिवीजन की जगह साप्ताहिक स्तर पर तय किए जाने की तैयारी



(न्यूज़)।नए साल से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी मासिक रेट रिवीजन की जगह साप्ताहिक स्तर पर तय किए जाने की तैयारी है।इससे माह भर दामों में होने वाले उतार-चढ़ाव के नुकसान से राहत मिलेगी।सप्लाई से जुड़ी तीनों तेल कंपनियों ने इसका ट्रायल दिसंबर में घरेलू एलपीजी की कीमत में दो बार इजाफा कर किया है।अभी गैस सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय होते हैं।दिसंबर माह में एलपीजी की कीमतों में दो बार हुए बदलाव को इसका ट्रायल माना जा रहा है।तेल कंपनियां से जुड़े अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि कंपनियों की तरफ से इसका प्रस्ताव केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास भेज दिया गया है।इसमें कहा गया है कि पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना 6 बजे तय किए जाते हैं।इससे तेल के दामों में कोई बदलाव होने पर आसानी से समायोजन हो जाता है,लेकिन रसोई गैस के दाम हर महीने तय होने की वजह से पूरे महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम और फॉरेन एक्सचेंज रेट की दरों के बदलाव का समायोजन नहीं हो पाता,जो नुकसान करता है।

टिप्पणियाँ