शिक्षक संकुल रानीपुर की बैठक सम्पन्न

 शिक्षक संकुल रानीपुर की बैठक सम्पन्न



शिक्षक संकुल बिजौली की बैठक सम्पन्न


 बिंदकी फतेहपुर,

संकुल बिजौली न्याय पंचायत संकुल शिक्षक व प्रधानाध्यापकों की दिसम्बर माह की मासिक बैठक़ भी बीआरसी कृपा शंकर यादव के कुशल  निर्देशन  में सम्पन्न हुई। उन्होंने अपने  ऊर्जावान सम्बोधन में  कहा कि समय के अनुसार सभी को अपने आप को अपडेट रखना होगा तथा  ब्लॉक को प्रेरक बनाने हेतु उन्मुखीकरण किया गया  ।बैठक में  मिशन प्रेरणा से संबंधित  विभिन्न गतिविधियों  जैसे - प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, ई- पाठशाला, Read Along, दीक्षा ऐप  पर परिचर्चा की गई।  इसके साथ ही साथ शिक्षण योजना  बनाने, पुस्तकालय की स्थापना करने, बुक क्लब गठित करने, रीडिंग लर्निंग कॉर्नर की स्थापना करने, good SAT-2 रिपोर्ट कार्ड , कायाकल्प  के बिंदुओं का संतृप्तीकरण, मिशन शक्ति , जनपद के  विभागीय यूट्यूब चैनल को सभी शिक्षकों द्वारा सब्सक्राइब करने  पर  भी  चर्चा की गई। इस मौके पर संकुल शिक्षक सौरभ शुक्ला की सराहना की गई।बैठक में अमर नाथ सिंह, अनंत राम कुशवाहा, पंकज सिंह,अजय सिंह, सुबोध कुमार, राकेश कुमार व प्रीती अग्रवाल आदि उपस्थिति रहे।

बैठक का संचालन संकुल शिक्षक सौरभ शुक्ला ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र