कप्तान के आदेश अनुसार शहर में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान

 कप्तान के आदेश अनुसार शहर में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान



फतेहपुर। पुलिस कप्तान  सतपाल अंतिल के आदेश अनुसार शहर की तमाम पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई है। व चाहे राधा नगर चौराहा हो, वर्मा चौराहा या पटेल नगर, आबू नगर बाकरगंज सदर, शहर के तमाम चौराहों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा।इस अभियान के दौरान मोटरसाइकिल, कार, ई-रिक्शा व ट्रकों सहित तमाम गाड़ियों की जांच हो रही है। इतना ही नहीं राधा नगर चौराहे पर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह द्वारा ट्रिपल सवारी मोटरसाइकिल वाहनों को रोककर वाहनों की व लोगों की भी तलाशी ली गई जिससे कोई भी संदिग्ध बच के न जा सके।इन सब के बीच  कई वाहन स्वामी गलियों व कूचो से चालान के भय से निकलते हुए नजर आए पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य से शासन व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिख रही है। प्रशासन के इस अभियान से जहां संदिग्ध व्यक्ति नजर में है।तो वही दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होती जा रही है ।

टिप्पणियाँ