फरियादियो की शिकायत पर होगी त्वरित कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक!!


 फरियादियो की शिकायत पर होगी त्वरित कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक!!


फतेहपुर:-जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सतपाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की जिसमे उन्होंने  कहा की किसी भी फरियादी के लिए वह 24 घंटे फरियाद सुनने के लिए तत्पर हैं और पहले तो फरियादी की शिकायत स्थानीय  थाने में ही जानी चाहिए लेकिन इसके बाद भी यदि फरियादी  किन्ही कारण वश अगर  उनके पास आता  है तो वह यह देखेंगे कि इस शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा क्या कार्रवाई की गई? अगर फरियादी की शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा हीला हवाली की बात सामने आती है तो उस थाना प्रभारी के खिलाफ भी बिधिक कार्यवाही तय हैं। वही जनपद में बढ़ते वाहन चोरी के सवाल पर उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आया है और इस पर वह देखेंगे कि जनपद के किस क्षेत्र में ज्यादा चोरियां हो रही है वहां पर पुलिस विशेष तरीके से काम कर वाहन चोरो को गिरिफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी । उन्होंने कहा अब अपराध करने वालों की खैर नहीं वही जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की शिकायत पर कहा यथास्थिति देखकर मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और अगर यह बात सत्य पाई गई तो कार्रवाई तय है उन्होंने कहा शासन की मन्सानुरूप काम किया जाएगा जिससे जनपद की सीमाओं से आने जाने वाले लोग भी यह जाने कि फतेहपुर में अमन, चैन व सुकून है तभी वह समझेंगे कि उनका फतेहपुर में चार्ज लेकर काम करना सफल हुआ। उन्होंने कहा जनपद वासियों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि यहां पर रहने वाले हर एक नागरिक की जिम्मेदारी उनकी है और अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके से किसी से सताया जा रहा है तो प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। हम आपको बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी सतपाल इससे पहले मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं

टिप्पणियाँ