प्रतिबंधित मांस के साथ तस्कर गिरफ्तार कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद
फतेहपुर।पुलिस को मंगलवार दोपहर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस ले जा रहे एक तस्कर को 12 बोर तमंचा कारतूस के साथ किशनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है
मंगलवार कोखागा के पचीसापर से दरियापुर खखरेरू बिक्की से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे एक तस्कर को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज व विजयीपुर चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज ने टीम के साथ जमकोइली मोड़ से धर दबोचा जिसके कब्जे से 45 किलो प्रतिबंधित मांस व एक 12 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहाबुद्दीन(40) पुत्र जहीर निवासी दरियापुर थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर व प्रतिबंधित मांस को गौ मांस बताया जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक की मौजूदगी में प्रतिबंधित मांस का नमूना भर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है