फतेहपुर शहर के लिए गौरव के क्षण,100 फ़ीट ऊँचा तिरंगा

 फतेहपुर शहर के लिए गौरव के क्षण,100 फ़ीट ऊँचा तिरंगा



सांसद ने रिमोट से फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा


फतेहपुर,  जिले में आज  गौरव का दिन था  क्योंकि जिले का आज सबसे ऊंचा तिरंगा  जिले के सदर अस्पताल के सामने  और नगरपालिका गेट के बगल में  जिले के सांसद द्वारा  रिमोट कंट्रोल से फहराया गया  फतेहपुर की जनता ने  बड़े ही हर्षोल्लास के साथ  एक पर्व की तरह  इस दिन को  मनाया और झंडे को सलामी दी मौके पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों  और  नगरपालिका कार्यकर्ताओं ने  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के अमर शहीदों को याद किया  और फतेहपुर के लिए इस दिन को गौरवशाली बताया,भारत के राष्ट्रीय  गौरव के प्रतीक 100 फीट ऊंचे "राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे" का गौरवमई लोकार्पण कुछ देर में नगर पालिका परिषद (फतेहपुर) द्वारा आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने किया, स्वागत के ऐतिहासिक मंज़र से गुजरेंगे अतिथि, मुख्य अतिथि निरंजन ज्योति के साथ कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी पहुंचे, मुख्य अतिथि निरंजन ज्योति के साथ साथ मंच पर कारागार राज्य मंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, एमएलसी मान सिंह यादव, डीएम व एसपी आदि भी पहुंचे, सभी धर्म गुरु बढ़ा रहे मंच की शोभा बढ़ा दी , फतेहपुर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून, ईओ मीरा सिंह भी मंच पर मौजूद रही , मुख्य अतिथि निरंजन ज्योति ने इस भव्य आयोजन के लिए चेयरमैन को बधाई दी, इस मौके पर जिले के आला अधिकारी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ ,एसडीएम सदर प्रमोद झा समेत तामाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी कार्यक्रम में में मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ