10 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला स्थल का जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
फतेहपुर।जनपद में माह के प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा "मुख्यमंत्री आरोग्य मेला"सम्पन्न को दृष्टिगत रखते हुए। दिनांक 10 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले विकास
खण्ड भिटौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से निरीक्षण
किया ।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसव कक्ष, रैन बसेरा कक्ष, औषधि वितरण कक्ष,
ड्रेसिंग रूम को देखा और एमओवाईसी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र की रंगाई-पुताई व
मरम्मत का कार्य कराकर मॉडल के रूप में विकसित किया जाय साथ ही जिला पंचायत राज
अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र में सफाईकर्मी लगाकर कैम्पस की साफ सफाई
करायी जाय। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में साफ-सुथरा टेन्ट एवं कोविड-19 के बैनर, पोस्टर
लगवाने के निर्देश एमओवाईसी को दिये । परिसर में रखे कूड़ेदान को एक तरफ रखने के निर्देश दिये।इसके उपरान्त थाना हुसैनगंज का औचक निरीक्षण किया, के दौरान अपराध रजिस्टर,महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, पीस कमेटी बैठक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, अनुसूचितजाति/जनजाति रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, लाइसेन्स रजिस्टर आदि को देखा और जानकारी ली। उन्होने विगत निरीक्षण की जानकारी ली, बताया गया कि 15.11.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।