फतेहपुर पुलिस आज दिनांक 28-1-21 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 219/2020 धारा 395/412 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त कुन्नू उर्फ अभिमन्यु यादव पुत्र मानसिंह निवासी रहीमालन का पुरवा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर को श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद फतेहपुर द्वारा स्वीकृत पुलिस कस्टडी रिमांड पर जिला कारागार फतेहपुर से लेकर पूछताछ से अभियुक्त कुन्नू उर्फ अभिमन्यु यादव की निशानदेही रहीमालन का पुरवा तालाब के पास कोठ से( ग्राम आदमपुर माह अप्रैल डकैती की घटना), (ग्राम ढोडीआई माह दिसंबर की डकैती घटना) से संबंधित माल व एक अदद 12 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद
हुआ जिस पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त कुन्नू उर्फ अभिमन्यु यादव के विरुद्ध मु0अ0 सं0 22/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर रिमांड पर जिला कारागार फतेहपुर भेजा गया।