160 मीटर लंबी नाली बनकर तैयार है ग्राम प्रधान शिवशरण मुखिया की लापरवाही

 160 मीटर लंबी नाली बनकर तैयार है ग्राम प्रधान शिवशरण मुखिया की लापरवाही



अमौली(फतेहपुर)।अमौली विकासखंड के मठ मजरे बबई में 10 दिन पहले राधे लाल साहू के घर से रामकृपाल यादव के प्लाट तक बनाई गई नाली, 160 मीटर लंबी नाली बनकर तैयार है ग्राम प्रधान शिवशरण मुखिया की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को करीब 2 महीने से काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है जब तक नाली बनती रही नाली बनाने में कोई दिक्कत ना हो तब तक ग्रामीण अपने नार दानों का पानी बाल्टीयों से बाहर फेंकते रहे अब जब नाली 15 दिन पहले बनकर तैयार हो गई है आज भी ग्रामीणों को अपने नारदानो का पानी बाल्टीयों से खेत में फेंकना पड़ रहा है अब जब ग्रामीणों का सब्र 1 दिन के लिए टूटा और नार दानों का पानी नाली में छोड़ दिया और नाली पूरी तरह से भर गई नाली तालाब तक नहीं जोड़ी गई जिसके कारण समस्त गांव का पानी नाली में भरकर आरसीसी रास्ते को पार कर लोगों के घर में प्रवेश करने लगा है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ