2021नये साल के साथ जिले को मिली नयी डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे

 2021नये साल के साथ जिले को मिली नयी डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे 


फतेहपुर।।

 देवरिया की बेटी अपूर्वा दुबे ने सिविल सेवा की परीक्षा पासकर जिले का नाम रोशन किया है। उनके चयन की खबर जैसे ही मिली उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नगर के मानव स्थली पब्लिक स्कूल परिसर में परिवारवालों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

लार के बभनियांव गांव निवासी और प्रसार भारती नई दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. संजय दुबे की दो संतानों में अपूर्वा (25) छोटी हैं। बड़ी बहन अदिति भी सिविल सेवा की तैयारी कर रही है। अपूर्वा ने रामकृष्ण मिशन स्कूल इटानगर अरुणांचल से हाईस्कूल और केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली से इंटर की परीक्षा और वेंकटेश्वर कॉलेज नई दिल्ली से अंग्रेजी लिटरेचर से बीए ऑनर्स किया। वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। अपूर्वा के चाचा और मानव पब्लिक स्कूल के संचालक संजीव दुबे ने बताया कि अपूर्वा दूसरी बार आईएएस की परीक्षा में बैठी थी। उसने आल इंडिया में 19वीं और महिलाओं में नौवीं रैंक हासिल की है। अपूर्वा के दादा डॉ. केएन दुबे लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रोफेसर रहे।।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र