उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2021 के लिए अधिनस्थ न्यायालयों के लिए जारी की गई अवकाश की तिथियां

 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2021 के लिए अधिनस्थ न्यायालयों के लिए जारी की गई अवकाश की तिथियां



फतेहपुर । जनपद न्यायाधीश  अशोक कुमार तृतीय ने बताया कि मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2021 के लिये अधिनस्थ न्यायालयों हेतु जारी किये गये अवकाश सूची में कमांक संख्या-4 पर अंकित टिप्पणी के अनुक्रम में जिलाधिकारी फतेहपुर एवं अध्यक्ष/महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फतेहपुर से विचार विमर्श के आधर पर 14 जनवरी 2021 दिन गुरूवार को मकर संकान्ति, 16.08.2021दिन सोमवार को मुहर्रम की सांतवी एवं 19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को ईद-ए-मिलादुननवी/बारावफात(अवकाश स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता

है)। दिनांक 03.11.2021 दिन बुधवार को धनतेरस के उपलक्ष्य में एवं दिनांक 06.11.2021 दिन शनिवार को भईयादूज का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

इसी प्रकार मा० उच्च न्यायालय की अवकाश सूची के कम संख्या-08 पर अंकित टिप्पणी के

अनुसार दिनांक 28.03.2021 दिन रविवार को होली के अवकाश के स्थान पर दिनांक 30.03.2021 दिन मंगलवार को तथा दिनांक 15.08.2021 दिन रविवार को स्वतंत्रता दिवस के स्थान पर दिनांक 16.10.2021 दिन शनिवार को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाता है।

टिप्पणियाँ