विशाल हिन्दू सम्मेलन मे कारागार राज्य मंत्री ने गरीब बेसहारा 300 लोगों को बाटे कम्बल
मकर संक्रांति उत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल हिंदू कल्याण दिवस पर श्री राम जानकी धाम राम तलाई मंदिर में धर्म सभा के पश्चात नगर पंचायत में सम्मिलित 3 ग्राम सभा अकबरपुर नसीरपुर, शाहजहांपुर खालसा, इब्राहिमपुर टांडा व नगर पंचायत के मोहल्ला लालू गंज,कटरा चुनपुज, सुनराही गली,लाला गली वार्ड के लगभग 300 लोगों को कम्बल प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी ने गरीब बेसराहा महिलाओं एवं पुरुषों को वितरित किया।और सभी लोगों ने भण्डारा का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस दौरान सभासद महेश कुमार चौरसिया, इन्दपाल गुप्ता, सतीश गुप्ता, राजेश बाजपेई,प्रधान संतोष यादव, प्रधान मंयक सचान,पूर्व प्रधान रामबली निषाद आदि लोग उपस्थित रहे