सर फॉर ह्यूमेनिटी टीम के संदेश पर जीत वेलफेयर के अध्यक्ष सौरभ अग्रहरी ने दीया 3 वर्ष के बच्चे को ब्लड
।
फतेहपुर।
3 साल के बच्चे के लिए सौरभ ने रात 11:30 बजे पहुच के किया रक्तदान
जनपद फतेहपुर अभिषेक सिंह पुत्र मोनू सिंह निवासी ग्राम बेंदा जिला बांदा निवासी है मरीज जे के उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में एडमिट है मरीज अभिषेक को ब्लड की कमी के कारण 3.5 हीमोग्लोबीन हो गया था जिस कारण मरीज को बी पोजिटिब ब्लड की आवश्यकता थी मरीज के अटेंडर अरविंद सिंह काफी परेशान थे लेकिन उनकी फैमिली में किसी का ब्लड ग्रुप बी पोजिटिव नही था और तभी केस श्याम ब्लड बैंक से केस लैब टेक्नीशियन प्रवीण प्रसून जी ने सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम को कॉल किया टीम के एक्टिव मेंबर तुरंत जे के उमराव अस्पताल पहुचे और केस वेरिफाई किया और केस ग्रुप में डाला सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप के एक्टिव मेंबर व जीत वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ अग्रहरि जो कि देवीगंज निवासी है तुरंत कॉल किया हम रक्तदान के लिए तैयार है और श्याम ब्लड बैंक पहुच कर रक्तदान किया और बच्चे से मिलकर बच्चे के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की टीम से गुरमीत सिंह, और ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून जी उपस्थित रहे ।