50 लाख से अधिक विभिन्न निर्माण कार्यों की बैठक विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 50 लाख से अधिक विभिन्न निर्माण कार्यों की बैठक विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।50 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 212.49 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में प्रगति धीमी पायी जाने पर रोष प्रकट करते हुए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस यूनिट-55 के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिये कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाकर समयबद्वता के साथ पूर्ण कराया जाय। मेडिकल कालेज में बनाये गये माइलस्टोन के नामों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। स्पोर्टस कॉलेज नेवलापुर, राजकीय महाविद्यालय बहुआ, कृषि कल्याण केन्द्र मलवां, भिटौरा, हथगाम आदि, राजकीय बालिका इंटर कालेज हुसैनगज, सहिली, मलवां, आश्रम पद्वति विद्यालय खासमऊ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दपसौरा, हसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर गेरिया, जहाँगीर नगर,अल्लीपुर बहेरा में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें तेजी लाकर समय से कार्य को पूरा कराये। लोक निर्माण विभाग द्वारा निरीक्षण भवन, पी०ए०सी० बैरिक पुलिस चौकी एवं आईटीआई भवनों का निर्माण समय से पूर्ण कराये जाय। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये उनको हस्तानान्तरित करने से पहले टीईसी से जांच करा ली जाय तभी हस्तानान्तरित कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला अर्थ एवं सांख्या अधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, अपर संख्या अधिकारी सुनील गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 सहित कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक, अधिशाषी अभियन्ता सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ