कलेक्टर के गांधी मैदान में धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश का 71वा स्थापना एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह

 कलेक्टर के गांधी मैदान में धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश का 71वा स्थापना एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह



फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर  विक्रम सिंह, विधायक बिन्दकी  करन सिंह पटेल, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और विभिन्न विभागों में कृषि, उद्यान, बाल विकास एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण,मत्स्य, पंचायत, उद्योग विभाग, श्रम, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण, चिकित्सा आदि के लगे स्टालों का निरीक्षण कर किया। इस मौके पर विधायक सदर, बिन्दकी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता वाहन रैली को गांधी मैदान से हरी झण्डी दिखाकर रवना किया। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

विधायक बिन्दकी ने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश का विशेष स्थान है क्योकि भगवान श्री राम, कृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश में ही हुआ है और पर्वत अखंलाए, खनिज सम्पदा का भण्डार है । देश में ज्यादातर प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से हुए और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के बचाव व सुरक्षा का पालन आम जनता से करवाया गया जिससे अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कम मरीज मिले।

विधायक सदर ने कहा कि फतेहपुर ऐतिहासिक भूमि है यहां पर महर्षि भृगुमुनी की तपोस्थली भूमि भिटौरा है और गंगा यमुना नदियों की पौराणिक रचना हुई परन्तु 21वीं शताब्दी की रफ्तार 30-35 वर्ष में जो नही हुई अब 05 वर्षों में हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश/केन्द्र की 432 योजनाएं चल रही है जिसका लाभ समाज के अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति को पहुंचाया जा रहा है। हमारी सरकार जैविक खेती को निरंतर बढ़ावा दे रही है, किसानों को आयोजित कैम्पों, मेलों, गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र तथा राज्य में हमारी सरकार है तथा जिला प्रशासन ने सरकार की सभी जन

कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, से जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से जनपद को एक अलग पहचान मिलेगी जिससे पुराने उत्पादों को पुनः अपने अस्तित्व में लायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि 71वां उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रहे है आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है । जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं का पर्याप्त ज्ञान है और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जायेगा जिससे उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर बन सकें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन टीम भावना के साथ करना होगा, तभी उत्तर प्रदेश का विकास एवं हिन्दुस्तान के चार चाँद लगेंगे।

इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा 06 युवक/ महिला मंगल दल को खेल-कूद किट, शिक्षा के क्षेत्र मेंउत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 अध्यापक/अध्यापिकाओं प्रमाण पत्र, माध्यमिक शिक्षा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले 03 छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि(स्वनिधि योजना) में 05 लाभार्थियों को प्रमाण, खादी ग्रामोद्योग विभाग प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 03, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 02 लाभार्थियों को डमी चेक, उद्योग विभाग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 02 लाभार्थियों को डमी चेक,प्रोबेशन विभाग से मिशन शक्ति अभियान के तहत 05 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, बाल विकास विभाग में 05 उत्कृष्ट कार्य करने वाली आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र, पंचायत राज विभाग में 03 आदर्श मिस्त्री, 02 रानी मिस्त्री को साल व प्रशस्ति पत्र, श्रम विभाग में चिकित्सा सुविधा योजना में 01 लाभार्थी को रू0 3000, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना में 01 लाभार्थी को रू0 39238, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना में 01 व्यक्ति को 02 लाख 25 हजार रूपये, कन्या विवाह मदद योजना में 01 लाभार्थी को रू0 55 हजार, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में 01 लाभार्थी को रू० 06 हजार, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में 01 लाभार्थी को रू0 06 हजार के चेक, कौशल विकास मिशन के 06 लाभार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, आजीविका मिशन में उत्कृष्ट करने वाले 02 सुकुल संगठनों के अध्यक्षों को प्रशस्ति प्रमात्र पत्र 04-सीआईएफ फंड चेक, 04 को रिवालिवंग फंड चेक, 04को सीसीएल फंड प्रमाण पत्र, दुग्ध विकास विभाग को 01 लाभार्थी को गोकुल योजना के तहत रू0 51 हजार का चेक व प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया।

इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में पंजीकृत दल जय माँ सरस्वती नौटंकी पार्टी व सुशीला देवी नौटंकी पार्टी प्रयागराज द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, नारी सशक्तीकरण व उत्तर प्रदेश दिवस पर लोकगीत के माध्यम से जागरूक किया गया। सरस्ती विद्या मन्दिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुतीकर लोगो का मन मोह लिया।

जनपद में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने उ0प्र0 दिवस के अवसर पर "राष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर सरस्वती बाल मन्दिर रघुवंशपुरम की हाईस्कूल की टॉपर छात्रा भानवी द्विवेदी को जिलाधिकारी एवं हिमांशी विश्वकर्मा को पुलिस अधीक्षक बनाया गया। जिन्होने समाज कल्याण, प्रोबेशन, श्रम विभाग की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बालिका दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 12 बच्चियों की माताओं को बच्चियों की समुचित देखभाल हेतु बेबी किट का वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ