बकाया विद्युत बिल जमा ना होने पर काटे जाएंगे कनेक्शन--- एक्सईएन विद्युत विभाग
----- बिल न जमा होने पर 8 लोगों के काटे गए कनेक्शन
----- छापेमारी की कार्रवाई से बकायेदारों तथा विद्युत चोरी करने वालों में मचा हड़कंप
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
विद्युत विभाग के अधिकारियों की छापेमारी की कार्रवाई के चलते बकायेदारों तथा विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा छापेमारी की कार्रवाई में बकाया बिल न जमा होने पर 8 लोगों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए इस मौके पर विद्युत विभाग के एक्सियन आरएन सिंह ने कहा कि जिन लोगों का बकाया बिल है वह जमा कर दें वरना कनेक्शन काट दिए जाएंगे
उन्होंने कहा कि जो लोग चोरी-छिपे विद्युत कनेक्शन कर बिजली चोरी करते पाए गए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा विद्युत विभाग की टीम ने नगर के ललौली चौराहा खजुहा चौराहा कुंवर पुर रोड में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीछे स्थित एक जूनियर विद्यालय का भी बकाया बिल होने पर कनेक्शन काट दिया वही नगर के ही मोहल्ला जहान पुर में भी बकाया बिल होने पर कनेक्शन काट दिए गए कुल 8 विद्युत कनेक्शन काटे गए इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा इस मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने कहा कि जिन दुकानदारों के बिल बकाया है वह बिल जमा करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा ले और त्वरित रूप से बिल भी जमा कर दें वरना विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कनेक्शन काटने के बाद लाइन जोड़ी तो बड़ी कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा निश्चित रूप से दर्ज कराया जाएगा इस मौके पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार के अलावा विद्युत विभाग के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे