अनियमितताओं के तहत मकरंदपुर उचित दर राशन विक्रेता का अनुबंध पत्र निलम्बित

 अनियमितताओं के तहत मकरंदपुर उचित दर राशन विक्रेता का अनुबंध पत्र निलम्बित



न्यूज आफ फतेहपुर

कानपुर 24 जनवरी। 

घाटमपुर विकास खंड के गांव मकरंदपुर की सरकारी राशन की दुकान का जांचोंपरांत अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से अनुबंध निलंबित कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि घाटमपुर विकासखंड के मकरंदपुर गांव की सरकारी राशन की दुकान जांच के दौरान सुसंगत साक्ष्यों व माह नवंबर 2020 के प्रथम व द्वितीय चरण तथा माह दिसंबर 2020 व जनवरी 2021 से नियमित वितरण चक्र के स्वप्रमाणित स्टाक व विवरण रजिस्टर की छाया प्रतियों सहित स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है ।

जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि यदि कोटेदार दिए गए समय अवधि के भीतर आवश्यक स्पष्टीकरण नहीं देता है तो अनुबंध पत्र की शर्तों के मुताबिक उसके खिलाफ एक पक्षीय अन्य कार्यवाही को अमल में लायी जाएगी।जिसके लिए विक्रेता स्वयं उत्तरदाई होगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुएं सुगमता से प्राप्त हो उपभोक्ताओं को इसके लिए ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक चार्ट के अनुसार प्रथम वरीयता पर अंकित श्री नारायण प्रसाद उचित दर विक्रेता ग्राम सभा कोटरा विकास खंड घाटमपुर से संबद्ध कर दिया गया है।

मालूम हो कि मकरंदपुर उचित दर राशन की विक्रेता श्रीमती सुषमा देवी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने राशन वितरण में हेराफेरी व अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक घाटमपुर से जांच कराई गई थी जिसमें लगभग आधा सैकड़ा उपभोक्ताओं ने उचित दर राशन विक्रेता श्रीमती सुषमा देवी के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए थे। जिसके आधार पर निलम्बन की कार्रवाई की गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र