नगर पालिका परिषद की ईओ ने किया निरीक्षण, दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप
----- अतिक्रमण नहीं करने तथा पॉलिथीन ना रखने की दी गई हिदायत
------ पीएम दवा निधि के तहत ₹10000 ऋण लेने के लिए किया प्रेरित
बिंदकी फतेहपुर
नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी ने नगर के दुकानदारों का निरीक्षण किया जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण न करने वाली थी ना रखने की हिदायत के साथ प्रधानमंत्री स्व निधि के तहत दुकानदारों को ₹10000 का ऋण लेने के लिए प्रेरित भी किया
रविवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुमा प्रताप ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नगर के दुकानदारों का निरीक्षण किया उन्होंने तहसील रोड नेहरू इंटर कॉलेज रोड सहित कई मार्गों में सैकड़ों दुकानों का निरीक्षण किया उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण ना करें जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना किया जाएगा और उनका अतिक्रमण भी हटाया जाएगा इतना ही नहीं उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी दुकानदार पॉलिथीन दुकान में ना रखें और ना ही ग्राहकों को पॉलीथिन में कोई सामान दे ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ जुर्माना के साथ बड़ी कार्रवाई की जाएगी इतना ही नहीं अधिशासी अधिकारी ने प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत पटरी दुकानदारों ठेला दुकानदारों और छोटे दुकानदारों को ₹10000 तक का ऋण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ऋण लेकर निश्चित रूप से छोटे दुकानदार अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सोनकर के अलावा नगर पालिका परिषद के रामकरण यादव शिरीष दुबे उर्फ टोना दुबे सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे