हथगाम ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर मे मासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया

 हथगाम  ब्लॉक के  कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर मे मासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया



फतेहपुर।मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत करमोन हथगाम का कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर  मे मासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे मिशन प्रेरणा सम्बन्धी क्रिया कलापो की समीक्षा के साथ ही साथ प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची तालिका तथा आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षणसंग्रह जैसे तीनो मॉड्यूल ई पाठशाला मोहल्ला क्लास आदि जानकारियां पीपीटी विडिओ व पोरजेक्ट के माध्यम से  ए आर पी शिव प्रकाश व नोडल संकुल शिक्षक लाल सिंह द्वारा दी गई कार्यक्रम का कुशल संचालन व ब्यवस्था शिव प्रकाश द्वारा किया गया इस पश्चात कार्यक्रम मे arp शिव प्रकाश , लाल सिंह, दत्त, आरती देवी, राजीव पटेल, दिनेश तिवारी, निर्मल सिंह, जितेन्द्र सिंह हिमांशु पटेल सहित न्याय पंचायत के समस्त हेड उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ