भोजन जन सेवा समिति के माध्यम से बहुआ में चयनित किये अतिनिर्धन व जरूरतमंदो को कम्बल बाटे गये
फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति के माध्यम से बहुआ में समिति के राकेश गुप्ता द्वारा चयनित आज़ाद नगर, राज नगर, कृष्णा नगर, सर्वोदय नगर, शास्त्री नगर, आदि के 10 अतिनिर्धन, दिव्यांग, बेसहारा, जरूरतमंद लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए राज नगर स्तिथि मोबाइल बाजार प्रतिष्ठान में कंबल का निशुल्क वितरण किया गया। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि गरीबों की सेवा से मिलता है ईश्वर का आशीर्वाद भगवान तो गरीबों के हृदय में रहते हैं गरीब, दीन-दुखियों की सेवा करेंगे तो भगवान का आशीर्वाद जरूर मिलेगा क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। इस मौके पर कुमार शेखर,राकेश गुप्ता, गोकरण मिश्रा, राजू गुप्ता, मुकेश गुप्ता, धीरेंद्र शुक्ला, राघवेंद्र गुप्ता, सुमित आदि रहे।