निर्माणाधीन तीन मंजिल मकान से गिरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत
बांदा संवाददाता।बांदा कोतवाली के शंकर नगर मोहल्ले में कल तीन मंजिल निर्माणाधीन मकान से गिरे मजदूर की इलाज दौरान मौत हो गई गौरतलब हो कि बांदा शहर कोतवाली अंतर्गत शंकर नगर मोहल्ले का है जहां मनोज नाम के व्यक्ति के मकान में काम करते वक्त तीन मंजिल से नीचे गिर गया था मजदूर का नाम पड़ोसियों के मुताबिक रामदास बताया जा रहा है उम्र 33 वर्ष जो गिरवा थाना अंतर्गत बर्सडा बुजुर्ग का रहने वाला इमारत से गिरते वक्त मौजूद मजदूर व आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया व उनके परिवारिक जनों को सूचना दी गई हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण मजदूर को डॉक्टरों द्वारा कानपुर रिफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही मौत हो गई परिवारिक जन वापस बांदा जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि वह अकेला काम करने वाला था और बांदा में मजदूरी करता था।