राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
----- लोगों को दिलाई गई शपथ मतदान करने के लिए किया गया जागरूक
बिंदकी फतेहपुर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए गीत संगीत और आल्हा के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि प्रत्येक मतदाता देश के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है और उनके द्वारा किया गया मतदान सबसे अति महत्वपूर्ण है
नगर के तहसील परिसर में प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद एसडीएम प्रियंका तथा तहसीलदार गणेश सिंह ने मौजूद मतदाताओं को शपथ दिलाई जिसमें कहा गया कि निश्चित रूप से देश का प्रत्येक मतदाता बहुत महत्वपूर्ण है और प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक मतदाता द्वारा किए गए मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है इस मौके पर गीत संगीत और आल्हा के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया उधर नगर के ही नगर पालिका परिषद परिसर में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरूपा प्रताप की मौजूदगी में अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई और कहा गया कि मतदान के प्रति स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें और जो लोग भी 18 वर्ष की उम्र के हो चुके हो उन्हें मतदाता अवश्य बनाने का काम करें इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सोनकर अवर अभियंता प्रवीण कुमार सुशील कुमार रामकरण यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे उधर नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी प्रकार नगर और क्षेत्र के कई सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए