बदायूं जनपद में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की जोरदार की मांग
बदायूं जनपद में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर आंगनबाड़ी सहायिकाओं  ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की जोरदार की मांग
फतेहपुर। जनपद की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उन्हें 2 दिन पूर्व हुई घटना बदायूं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ गैंगरेप एवं दरिंदों द्वारा की गई धर्म लगी वाह जघन्य अपराध करते हुए मौत के घाट उतारने वाले दुर्दांत अपराधियों की निंदा करते हैं एवं पीड़ित एवं आहत हुई के परिवार को 5000000 का मुआवजा परिवारिक नौकरी दिए जाने के साथ-साथ घटना में शामिल दरिंदों फांसी की सजा देने के अलावा देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होना चाहिए क्योंकि मंदिर में जाकर ईश्वर पर आस्था रखने वाली हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धोखे से मंदिर के पुजारी एवं पुजारी के गुर्गों द्वारा किया गया गैंगरेप एवं हत्या की जानकारी होने पर सामाजिक क्षेत्र पर कार्य करने वाली महिलाओं के रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना अंत होना चाहिए दोषी पुलिसकर्मी जिन्होंने मामले को दबाने की इरादे से 2 दिन बाद एफ आई आर दर्ज करना इस बात का सबूत है कि हमारे सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्य कर रही पुलिस भी अपराधियों को साथ देने का काम करती है यही कारण है कि आए दिन उत्तर प्रदेश में अनंत जनपदों में महिला बलात्कार हत्या गैंगरेप आदि की घटनाएं सामने आते हैं एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करती है दूसरी ओर महिलाओं का जघन्य हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं आम होती जा रहे हैं वह महिलाएं अपने आप को घर से बाहर निकलने के बाद स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री वह समस्त जिलाधिकारी वनपदी प्रशासन से निवेदन है क्षेत्रों का घरेलू महिलाओं की आबरू को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे दुर्दांत अपराधियों की तेजी से धरपकड़ करते हुए इन्हें जेल में बंद करके कड़ी से कड़ी आत्मा अति आवश्यक है अन्यथा सरकार द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ काजल नारा केवल कागजों में सीमित रह पाएगा हम सभी आंगनवाड़ी वर्कर एवं सहायिका है बदायूं की स्थापना का कार्य शब्दों में निंदा करते हैं सहयोगी महामंत्री इंदिरा कुमारी रेखा तिवारी उपाध्यक्ष ममता मिश्रा अरुणा देवी ब्लॉक कर दो फूलमती राजू देवी संगठन मंत्री सरला गौतम रिजवाना बेगम फिरदौस बेगम सूरज कली नितिन सिंह नूतन मिश्रा हीरामणि माया दीक्षित अमित शुक्ला जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह अलका सिंह नारायण सिंह अमौली ब्लाक अध्यक्ष माया पांडे कमला त्रिपाठी माया यादव भानमती सिंह साकरा बानो विनोदिनी निर्मला देवी सरोज भारती ने अपराधियों को सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र