सहारा इंडिया बिंदकी के मैनेजर के प्रति ग्राहकों में आक्रोश

 सहारा इंडिया बिंदकी के मैनेजर के प्रति ग्राहकों में  आक्रोश


बिंदकी फतेहपुर

सहारा इंडिया बिंदकी  कार्यालय में लोगों का जमा है करोड़ों रुपया उपभोक्ता जिनका रुपया जमा है वह चक्कर के ऊपर चक्कर लगा रहे हैं लोगों का कहना है कि उनके घरों में भारी दिक्कत है परंतु सहारा इंडिया से पैसा नहीं मिल रहा जो हमारा जमा है

इस बाबत सहारा इंडिया  बिंदकी के मैनेजर राजीव कुमार सिंह लोगों को गलतफहमी में डाले हुए हैं और उपभोक्ताओं से गर्म मिजाज में बात करते हैं कहते हैं कि कोई मेरी जेब में रुपया है क्या जब सुब्रत राय भेजेंगे तब वक्ताओं को दिया जाएगा उपभोक्ता मरे चाहे जिए मुझ से क्या लेना देना इस तरह की बातचीत से मैनेजर के प्रति लोगों में आक्रोश है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र