सहारा इंडिया बिंदकी के मैनेजर के प्रति ग्राहकों में आक्रोश
बिंदकी फतेहपुर
सहारा इंडिया बिंदकी कार्यालय में लोगों का जमा है करोड़ों रुपया उपभोक्ता जिनका रुपया जमा है वह चक्कर के ऊपर चक्कर लगा रहे हैं लोगों का कहना है कि उनके घरों में भारी दिक्कत है परंतु सहारा इंडिया से पैसा नहीं मिल रहा जो हमारा जमा है
इस बाबत सहारा इंडिया बिंदकी के मैनेजर राजीव कुमार सिंह लोगों को गलतफहमी में डाले हुए हैं और उपभोक्ताओं से गर्म मिजाज में बात करते हैं कहते हैं कि कोई मेरी जेब में रुपया है क्या जब सुब्रत राय भेजेंगे तब वक्ताओं को दिया जाएगा उपभोक्ता मरे चाहे जिए मुझ से क्या लेना देना इस तरह की बातचीत से मैनेजर के प्रति लोगों में आक्रोश है