दरवाजे की कुंडी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
बिंदकी फतेहपुर
नगर के मोहल्ला नजाही बाजार स्थित दो मंजिल में बने दुकान के ताला कुंडी तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया हालांकि दुकान में सामान ना होने के कारण चोरों को कुछ भी सामान हाथ नहीं लगा और उन्हें बैरंग वापस होना पड़ा रात को अज्ञात चोर नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर निवासी राजन की नजा ही बाजार स्थित दो मंजिल में बने दुकान का ताला कुंडी तोड़ दिया लेकिन कुछ ले नहीं जा पाए दुकानदार ने बताया कि दुकान में कोई सामान नहीं था इसलिए चोरी की घटना नहीं हुई केवल प्रयास किया गया