कैंप लगाकर बकाया बिजली बिल जमाकर ग्राहकों की बिजली बिल समस्याओं का किया गया निदान

 कैंप लगाकर बकाया बिजली बिल जमाकर ग्राहकों की बिजली बिल समस्याओं का किया गया निदान



फतेहपुर। हथगांव ब्लाक अंतर्गत आने वाले इटैली ग्राम में हथगांव बिजली उपकेंद्र के जेoईo सहित विद्युत कर्मियों द्वारा कैंप लगाकर बकाया बिजली बिल कुल ₹178489 जमा किया गया जिसमे ₹37303 स्वयं सहायता समूह के द्वारा एवं ₹141186 उपकेन्द्र कैशियर द्वारा जमा किया गया इसके पश्चात कुल बाकी बिजली बिल ₹1169664 रहा एवं जिन ग्राहकों के बिल किसी त्रुटि वश बड़े हुए थे उनके बिजली बिल को विद्युत कर्मियों द्वारा संशोधन कर उचित बिजली बिल समय समय पर जमा करने की सलाह भी दी गई।

जहां पर जेoईo विवेक कुमार मौर्य , एसoडीoसीo खागा गौरव कुमार मौर्य , कैशियर गुलशन कुमार कुशवाहा  स्वंय सहायता समूह सदस्य श्रेया शर्मा  सहित लाईनमैन रईस, धर्मेंद, हरिश्चंद्र, मंसूर आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र