केपीएल का रोमांच पहुँचने लगा चरम पे

 


केपीएल का रोमांच पहुँचने लगा चरम पे

 रोमांचक मुकाबले में नरैनी ने असोथर को हराया


किशनपुर/फतेहपुर किशनपुर कस्बे में शनिवार को किशनपुर प्रीमियर लीग केपीएल सीजन 3 के दूसरे दिन पहली पारी में खखरेरू ने डीके स्पोर्टक्लब को शिकस्त दी व दूसरी पारी के रोमांचकारी मुकाबले में नरैनी ने असोथर को परास्त किया

       क्षेत्र के किशनपुर में नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम में केपीएल सीजन-3 के दूसरे दिन पहली पारी में खखरेरू की टीम ने डीके स्पोर्ट्स क्लब को 32 रनों से शिकस्त दी जिसके बाद दूसरी पारी में नरैनी और असोथर के बीच रोमांचकारी मुकाबला हुआ जिसमें टास जीतकर असोथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जहा असोथर की तरफ से हिमांशु ने 29 रन बनाया व दूसरी पारी में नरैनी की तरफ से यूवी ने 19 रन बनाकर अर्धशतक के करीब कैच आउट हो गए  जिसके बाद नरैनी के लगातार विकेट गिर गए फिर शिवाकांत ने जिम्मा संभालते हुए 47 रन बनाकर टीम को सतक के करीब आठवें विकेट के रूप में कैच आउट हो गए इसके बाद खेल का रोमांच बढ़ गया नरैनी को 12 गेंद में 9 रनों की जरूरत थी इसके बाद नरैनी ने ग्यारहवे ओवर की अंतिम गेंद में 2 रन बना कर इस रोमांचकारी मुकाबले में असोथर को शिकस्त दी इस मौके पर केपीएल आयोजक अरविंद मिश्र, तनू सिंह, पप्पू अग्रवाल,मयंक मिश्रा, धनंजय सिंह,उत्तम सिंह, मो०आसिफ,पंम्मू मिश्रा,अनिल निषाद महादेव, बुद्धन सिंह रामराज सिंह,समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ