भोजन जन सेवा समिति के द्वारा राहगीरों व जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए चाय का वितरण किया
फतेहपुर ।भोजन जन सेवा समिति के द्वारा ज्वाला गंज रोडवेज बस स्टॉप पर हो रही लगातार कड़ाके की ठंड से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए चाय का स्टाल लगाकर रिक्शा चालक दिव्यांग वृद्ध लोगों को गर्म चाय पिलाई गयी।
भोजन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि कड़ाके की ठंड व लगातार घनी कोहरे की चादर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं जिससे अगले दिन भी इस कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को गर्माहट देने के लिए पुनः गर्म चाय का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के कुमार शेखर, राजू राईन, नरेश गुप्ता,विकास, शोएब, प्रकाश केसरवानी, भानु, शानू, मनीष केसरवानी आदि रहे।