भोजन जन सेवा समिति के द्वारा राहगीरों व जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए चाय का वितरण किया

 भोजन जन सेवा समिति के द्वारा राहगीरों व जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए चाय का वितरण किया



फतेहपुर ।भोजन जन सेवा समिति  के द्वारा ज्वाला गंज रोडवेज बस स्टॉप पर हो रही लगातार कड़ाके की ठंड से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए चाय का स्टाल लगाकर रिक्शा चालक दिव्यांग वृद्ध लोगों को गर्म चाय पिलाई गयी।

भोजन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि कड़ाके की ठंड व लगातार घनी कोहरे की चादर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं जिससे अगले दिन भी इस कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को गर्माहट देने के लिए पुनः गर्म चाय का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर समिति के कुमार शेखर, राजू राईन, नरेश गुप्ता,विकास, शोएब, प्रकाश केसरवानी, भानु, शानू, मनीष केसरवानी आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र