पीड़ित महिला को न्याय दिलाने हेतु हथगाँव थाना पहुँचा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक
दहेज़ की मांग व बेटी को जन्म देने पर ससुरालीजन कर रहे थे महिला को प्रताड़ित
फतेहपुर ।गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार के साथ हथगाँव थाना पहुँचा।महिला उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष के माध्यम एस.आई आशीष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए समस्या के अतिशीघ्र निवारण करके पीड़ित महिला को न्याय दिलाये जाने हेतु पुरजोर मांग की | प्रकरण यह रहा कि शाहीन बानो पत्नी अंसार अहमद ग्राम आरामशी शाहीपुर ( शाहपुर ) जिसका विवाह 6 वर्ष पूर्व हुआ था जिसके तीन वर्ष की पुत्री भी है जिसे ससुरालीजनों सास ससुर ननदें व पति द्वारा दहेज़ के कारण व बेटी हो जाने पर प्रताड़ित करते हैं | पीड़ित महिला नें बताया कि शादी के तुरंत बाद से ही ससुरालीजन दहेज़ के कारण मेरे साथ मारपीट करते थे और ज़ब से बेटी का जन्म हुआ तब से बहुत ही अधिक प्रताड़ित कर रहे हैं व तलाक के लिए दबाव बना रहे हैं । 21 नवंबर 2020 को ज़ब मैं मायके से ससुराल गई तो मुझे मारापीटा व मिट्टी का तेल डालकर जलाना चाहते थे लेकिन मैं जान बचाकर अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुरघोष आ गई, मेरे पिता का बचपन में ही स्वर्गवास हो चुका है मेरे पति कुवैत में रहते हैं उनसे कुछ कहने पर अपने माता पिता व बहनों के ही पक्ष में पक्षपात करते हैं अतः मैं गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के साथ न्याय की उम्मीद से थाना आयी हूँ|अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की हमारा जनसंगठन महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध सतत संघर्षरत है इसी क्रम में हम पीड़ित महिला को न्याय दिलाने हेतु हथगांव थाना पहुंचे व पुलिस प्रशासन को पूरी समस्या से अवगत करवाया एवं समस्या के तत्काल निवारण किये जाने हेतु पुरजोर अनुरोध किया जिस पर प्रशासन द्वारा पीड़ित महिला को पूर्ण रूप से न्याय दिलाने हेतु पूर्णतःआश्वस्त किया गया |पीड़ित महिला नें बताया की गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक व अध्यक्ष हेमलता पटेल के संरक्षण में मुझे न्याय मिल जायेगा मुझे पूर्ण आशा है | इस दौरान सन्नो, रंजना, आमना, रानी, विमला, सुनीता, अंजना, शहरुन, निशा, सहीन, प्रीती, सरला आदि महिलाएं मौजूद रहीं।