दुकान में रखे लाखों रुपए के मोबाइल उठा ले गए चोर

 दुकान में रखे लाखों रुपए के मोबाइल उठा ले गए चोर



बांदा संवाददाता। बांदा जनपद के नगर कोतवाली स्टेशन रोड  में  कल देर रात चोरों ने लाखों रुपए रखे मोबाइल चोरी कर ले गए  जिसकी सूचना  दुकानदार ने  पुलिस को दी है मामला जनपद बांदा के नगर कोतवाली स्टेशन रोड का है जहां दुकानदार सौरभ द्विवेदी के द्वारा बताया गया है कि मैंने दुकान किराए से ली है और किराया दे रहा था सुबह जब आकर देखा तो इसमें दो ताले लगे जिस पर एक में एक महिला का नाम लिखा हुआ हालांकि मैंने दुकान के मालिक को बुलवा करके ताले को तुड़वाया और अंदर आकर देखा पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और मैंने देखा कि मेरा नगदी ₹100000 कैश रखा था तथा कुछ मोबाइल गायब हो गए इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है पुलिस जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ