डीआरडीए परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन समिति की बैठक संपन्न
फतेहपुर।परियोजना निदेशक डीआरडीए अशोक कुमार निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट
महात्मा गांधी सभागार में जिला कौशल विकास मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने
समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण दिया जा
रहा है, प्रशिक्षणोपरान्त रोजगार मुहैया कराया जाय। उन्होने जिला सेवायोजन अधिकारी को
निर्देश दिये कि रामलीला मैदान अमौली में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मेले के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त
अभ्यर्थियों को बुलाकर रोजगार मुहैया कराया जाय । उन्होने कहा कि जिन लोगो को रोजगार दिया जाय। उनका श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाय।
इस अवसर पर प्रधानचार्य आईटीआई डा0 नरेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी
उज्जवल कुमार सिंह, डीसीएनआरएलएम, परियोजना निदेशक डूडा, उपायुक्त उद्योग, प्रबधंक कौशल विकास मिशन सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।