दिव्य ज्योति नेत्र परीक्षण केंद्र में ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा ने फीता काटकर शिविर का किया शुभारंभ

 दिव्य ज्योति नेत्र परीक्षण केंद्र में ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा ने फीता काटकर शिविर का किया शुभारंभ



फतेहपुर।औंग कस्बे में शिव हॉस्पिटल के बगल में स्थित दिव्य ज्योति आई केयर एण्ड ऑप्टिकल नेत्र परीक्षण केंद्र में नेत्र परीक्षक डॉ शिवकांत पटेल द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आपरेशन  और लेंश का शिविर लगाया गया जहां नेत्र के मरीजों का परीक्षण व मोतियाबिंद का ऑपरेशन की जांच निःशुल्क हुई जहाँ नेत्र परीक्षण में कुल 150 मरीज आये जिनमे की 25 मरीज मोतियाबिंद के निकले जिनका ऑपरेशन कानपुर में साईं नेत्र अस्पताल में निःशुल्क होगा नेत्र परिक्षण में सर्वप्रथम जांच देवमयी ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा की हुई इस शिविर के मुख्य अतिथि रहे जनता के सेवक कुश वर्मा ब्लॉक प्रमुख देवमयी ने शिविर में पहुंच कर शिविर का शुभारंभ किया साथ ही शिविर के संरक्षक जागेश्वर पटेल व,डॉ अनुराग सचान, बृजेश पटेल,सुधीर विश्वकर्मा, ईशू विश्वकर्मा सहित व अन्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ